Tele Law Legal Consultancy the Digital Online Legal Consultancy Platform in Rudrapur, Udham Singh Nagar Offers All Types of Legal and Consultant Services Which Include Bail Work , Court Marriage, Registered Marriage, All Types of Deed (Sale, Gift, Power of Attorney, and Will), Mutation, Child Adoption, Divorce, 156/3 Cases (Criminal) and Civil - Land 143
LEGAL SERVICES IN Rudrapur, UDHAM SINGH NAGAR
What is Tele Law Legal Consultancy?
Tele Law Legal Consultancy is a legal consultancy firm based in the state of Uttarakhand of India which offers best legal consultancy services and advocates, lawyers and lawsuit services in the state of Uttarakhand and other countries of the world.
आज के आधुनिक समय मे भी लोगों को कानूनी सहायता के लिए काफी परेशानियो का सामना पढ़ रहा है, क्यूंकी कुछ जानकारिया व कुछ कानूनी मामले ऐसे होते है जिनका उत्तर व हल केवल विद्वान अधिवक्ता ही आपको बता सकते है टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी एक ऐसी ही बेबसाइट है जिसमे आप घर बेठ कर ही विद्वान अधिवक्ता से अपने किसी भी मामले से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है व अधिवक्ता से काम भी करा सकते है, टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी के जरिए आपको मुकदमे से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए कोर्ट नहीं जाना होगा आप घर बेठ कर फोन पर सारी जानकारी ले सकते है।
टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट का उद्देश्य क्या है
- कानूनी सहायता – टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट का प्रथम उद्देश्य घर-घर तक कानूनी सहायता पहुंचाना है क्यूंकी आज के समय मे वक़्त बहुत कीमती है मुवक्किलों को कोर्ट मे जाकर वकील से मिलने का इंतेज़ार करना होता है टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट के जरिए इस समस्या का समाधान हो जाएगा आप कोर्ट से मिलों दूर हो परंतु आप टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट पर संपर्क कर के कानूनी सहायता का लाभ ले सकते है।
- कानूनी मामलों मे जानकारी- टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट का दूसरा उद्देश्य घर-घर तक कानूनी जानकारी पहुंचाना है, जिससे मुवक्किलों को आसानी रहे, टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट पर संपर्क कर के आप किसी भी कानूनी मामले की जानकारी ले सकते है, व अधिवक्ता से पूर्ण कार्य करा सकते है, आपको टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट के अधिवक्ता पूर्ण सहयोग करेंगे व बहुत ही कम समय मे आपकी सभी समस्याओ का समाधान करेंगे।
- विद्वान अधिवकता द्वारा कार्य कराना –सभी मुवक्किलों की यह इच्छा होती है की उनको ऐसा अधिवक्ता मिले जो उनका कार्य पूर्ण रूप से कम समय मे करा दे, व कम कीमत मे टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट का उद्देश्य यही है की मुवक्किलों का काम विद्वान अधिवक्ता द्वारा कम समय व कम कीमत पर कराया जाए।
- ऑनलाइन सुविधाये उपलब्ध कराना- टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट का उद्देश्य यदि है की वो अपने मुवक्किलों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सुविधाये उपलब्ध कराए जिससे मुवक्किलों को लंबी दूरी तय कर के कोर्ट कचहेरी के चक्कर न लगाने पढे व आसानी से सभी कार्य पूर्ण हो जाए।
टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट की सुविधाये
- जमानत से सम्बन्धित कार्य- टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट पर आपको जमानत से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्य व सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी आप किसी भी राज्य से है परंतु यदि आपको जमानत से सम्बन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तब आप परामर्श के लिए टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट पर संपर्क कर के सुविधा का लाभ ले सकते है, यदि आपको उत्तराखंड उच्च न्यायालय से कोई जमानत करानी है तब भी आप बेबसाइट पर संपर्क कर सकते है।
- कोर्ट मैरिज– आप हर बेठ कर ही कोर्ट मैरिज की पूरी प्रक्रिया टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी बेबसाइट से जान सकते है, व अधिवक्ता से कोर्ट मैरिज कराने के लिए भी आप संपर्क कर सकते है, आपको बहुत ही कम समय मे व बहुत ही कम कीमत पर कोर्ट मैरिज की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
- रजिस्टर्ड मैरिज- अब रजिस्टर्ड मैरिज कराना अनिवार्य हो गया है, आप टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी पर संपर्क कर के उधम सिंह नगर की कोई भी मैरिज रजिस्टर्ड करा सकते हो व मैरिज के लिए अधिवक्ता से परामर्श कर के सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हो।
- कानूनी डीड – अक्सर देखा गया है कि लोग परेशान रहते है संपत्ति की रजिस्ट्री कराने मे टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी सभी मुवक्किलों को यह सुविधा उपलब्ध कराता है कि SALE DEED, GIFT DEED, MORTGAGE DEED, LEASE DEED, POWER OF ATTORNEY, WILL से सम्बन्धित जानकारी व सभी प्रकार डीड करा सकते है।
- दत्तक ग्रहण(ADOPTION)- टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी पर संपर्क कर के आप बच्चा गोद लेने की पूर्ण प्रक्रिया जान सकते हैं व विद्वान अधिवक्ता द्वारा दत्तक ग्रहण पंजीकरण भी करा सकते है।
- तालक (DIVORCE)-यदि आप अपने जीवनसाथी से अलग होना चाहते है उससे तलाक लेना चाहते है तब आप टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी पर संपर्क कर के पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी के अधिवक्ता द्वारा तलाक की अर्जी कोर्ट मे दायर कर सकते है।
- 156 (3)Criminal cases- टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी पर संपर्क कर आप कोर्ट मे अपना मुकदमा दायर कर सकते है व मुकदमे से सम्बन्धित सभी जानकारी घर बेठ के ही प्राप्त कर सकते है, बेबबाइट पर आपको मुकदमे मे संलगन दस्तावेज़ों की सम्पूर्ण सूची मिल जाएगी आपको फोन पर ही सारी सुविधाओ से सूचित कर दिया जाएगा।
- Land 143-यदि आप कृषि भूमि को अकृषि मे बदलना चाहते है या जानकारी लेना चाहते है, तब आप टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी पर संपर्क कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है, व टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी के अधिवक्ता से यह सब कार्य करा सकते है आपको बहत ही कम समय मे पूरा कार्य की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
- Other Legal Matters-टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी पर संपर्क कर के आप अन्य कानूनी मामलों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है व सभी तरह के LEGAL NOTICE, AFFIDAVITS (RENT AGREEMENT, MARRIAGE AFFIDAVIT, DIVORCE AFFIDAVIT, NAME CORRECTION, LIGHT CONNECTION) CERTIFICATES इत्यादि जानकारी व साथ ही साथ ये सभी कार्य टेली लॉ लीगल कंसल्टेंसी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा करा सकते है।